Tuesday, June 28, 2016-4:21 PM
जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco के स्मार्टफोन Le Max2 की पहली फ्लैश सेल आज से शुरु हो रही है। अगर आपने भी इस स्मार्टफोन की रजिस्ट्रेशन करवाई है तो आपके लिए खुशखबरी है कि 2 बजे से शुरू होने वाली इन स्मार्टफोन की फ्लैश सेल में कंपनी पहले 100 कस्टमर्स को स्मार्टफोन खरीदने पर 100 फीसदी कैशबैक देगी। इसके अलावा इस सेल में स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक, 1,990 रुपए के फ्री ईयरफोन और 4,900 रुपए की लइको मेंबरशिप मिलेगी।
सुपरफोन के अलावा भारत में लीमॉल गैजेट्स और ऑडियो एसेसरीज की विस्तृत श्रृंखला भी पेश करेगी, जिसमें लीईको के ब्लूटूथ हेडफोंस और स्पीकर, रिवर्स इन-ईयर हेडफोंस, ऑल मेडल इयरफोंस और टाइप-सी कंटीनुअल डिजिटल लॉसलेस ऑडियो इयरफोंस शामिल हैं।
कंपनी के मुताबिक LeMall दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। लीमॉल को सबसे पहले 2013 में चीन में लांच किया गया था। चीन, अमरीका और हांगकांग में यह प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट बन चुकी है। लीमॉल भारत में भी इसी तरह की सफलता को दोहराना चाहती है। इस साल 22-24 जनवरी को लीमॉल को लीमॉल के लिए 30,000 साइन अप मिले हैं, लीमॉल के यूएस रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या बढ़कर 60,000 हो गई है। हांगकांग में लीमॉल ने इस साल 13 जनवरी को 12,423 सुपरफोन की बिक्री की थी।