माइक्रोसाॅफ्ट ने पेश किया गेम आॅफ थ्रोन्स एक्सबाॅक्स वन का स्पेशल एडिशन

  • माइक्रोसाॅफ्ट ने पेश किया गेम आॅफ थ्रोन्स एक्सबाॅक्स वन का स्पेशल एडिशन
You Are HereGadgets
Tuesday, June 28, 2016-12:34 PM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट ने एक्सबाॅक्स वन के स्पैशल एडिशन को पेश किया है जो गेम्स आॅफ थ्रोन्स से प्रेरित है। इसके सिर्फ 6 एडिशन ही बनाए गए हैं। इसमें कस्टम पेंट और टाॅप पर धातु के साथ बेहतरीन कलाकारी की गई है। साफ तौर पर कहें तो एक्सबाॅक्स का यह लिमिटेड एडिशन गेम आॅफ थ्रोन्स से परे नहीं है। इसके अलावा रिमोर्ट कंट्रोल को भी कस्टम किया गया है और इस पर स्पार्कल लगाए गए हैं।

यह केवल फ्रांस के लिए है और बिक्री के लिए नहीं है। इस डिवाइस से पता चलता है कि गेमिंग कंसोल्स की दुनिया में अभी कम्पनी को सकारात्मक उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसाॅफ्ट ने ई3 2016 एक्सबाॅक्स वन एस की घोषणा की थी जो पतला और पहले वाले कंसोल्स के मुकाबले बेहतर परफार्म करेगा।


Latest News