आज से बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफोन

  • आज से बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, July 4, 2016-12:43 PM

जालंधरः अगर आप लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए अच्छी ख़बर है। सोमवार से लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफोन अमेजन इंडिया की साइट पर ओपन सेल में उपलब्ध होगा। इसकी जानकारी लेनोवो इंडिया ने पिछले हफ्ते दी थी। कंपनी ने बताया कि अब तक उसने दो फ्लैश सेल में इस हैंडसेट के एक लाख से ज्यादा यूनिट बेचे हैं। कंपनी ने बुधवार की फ्लैश सेल में 48,500 यूनिट बेचने की जानकारी दी।

 

कंपनी ने बताया कि मांग पूरी करने के लिए लेनोवो वाइब K5 की प्रोडक्शन बढ़ा दी गई है। ओपन सेल के दौरान हैंडसेट खरीदने के लिए ग्राहकों को रजिस्टर नहीं करना पड़ेगा।

 

गौरतलब है कि लेनोवो वाइब K5 कंपनी का एक बजट हैंडसेट है जिसे इस साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लांच किया गया था। इसके साथ कंपनी ने लेनोवो वाइब K5 प्लस को भी लांच किया था जिसे मार्च महीने में भारत में 8,499 रुपए में लांच किया गया। गौरतलब है कि लेनोवो वाइब के5 भारत में 6,999 रुपए में लांच किया गया था।

 

लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 5 इंच के फुल-एचडी (720x1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 GB रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है जिसे 128 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

 

लेनोवो वाइब K5 में 13 MP का रियर कैमरा है जबकि सेल्फी के दीवानों के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और एफएम रेडियो शामिल हैं। 2700 mAh की बैटरी हैंडसेट को पावर देने का काम करती है।


Latest News