Monday, July 4, 2016-12:16 PM
जालंधर - कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने पासपोर्ट स्मार्टफोन को सितंबर 2014 में 49,990 रुपए कीमत के साथ लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। ब्लैकबेरी पासपोर्ट को अब फ्लिपकार्ट पर 29,990 रुपए कीमत में और अमेजन इंडिया पर 33,950 रुपए कीमत में उपलब्ध किया गया है। इस स्मार्टफोन पर 14,500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।
ब्लैकबेरी पासपोर्ट की खासियतें -
डिस्प्ले - 4.5 इंच IPS LCD
कीपैड - Qwerty
प्रोटेक्शन - कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3
प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 801 क्वॉड कोर, अड्रीनो 330 GPU
ओ.एस - ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
रैम - 3GB
रोम - 32 GB
कैमरा - LED फ्लैश के साथ 13 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 64 GB
बैटरी - 3450 mAh
नेटवर्क - 3G
खास फीचर - ब्लूटूथ 4.0, GPS/ AGPS, GLONASS, WiFi (b/g/n), WiFi हॉटस्पॉट, माइक्रो USB पोर्ट और DLNA