टैस्ला की नई इलैक्ट्रिक कार में होगी एलजी की डिस्प्ले

  • टैस्ला की नई इलैक्ट्रिक कार में होगी एलजी की डिस्प्ले
You Are HereGadgets
Monday, April 4, 2016-9:41 AM

जालंधर : टैस्ला ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती इलैक्ट्रीक कार 'माॅडल 3' को पेश किया है और इसे खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने प्री-आर्डर किया है। बड़ी संख्या में प्री-आर्डर बुकिंग्स के बाद अब टैस्ला दूसरी कम्पनियों से मदद लेगी। रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक टैस्ला की माॅडल 3 में लगने वाली 15 इंच की बड़ी डिस्प्ले का निर्माण एल.जी. करेगा। फिलहाल आधिकारिक रूप से माॅडल एस और माॅडल एक्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

एल.जी. के ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स क्वार्ड एच.डी. डिस्प्ले के साथ आते हैं और यह खबर एल.जी. के लिए भी बड़ी है क्योंकि डिस्प्ले की दुनिया में जानी जाने वाली कम्पनी को आॅटोमोटिव डिस्प्ले बनाने का बेहतरीन मौका मिल गया है। इसके अलावा आॅटोमोटिव क्षेत्र में प्रतियोगिता भी कम है और लाभ भी ज्यादा है।


Latest News