बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ भारत में लांच हुआ Stylus 2

  • बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ भारत में लांच हुआ Stylus 2
You Are HereGadgets
Monday, May 16, 2016-4:27 PM
जालंधरः दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन  LG Stylus 2 को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट LG Stylus 2 की कीमत 20,500 रुपए है। 
 
LG ने यह फोन मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस(एमडब्ल्यूसी) 2016 से ठीक पहले अपने जी4 स्टायलस हैंडसेट का अपग्रेडेड वेरिएंट Stylus 2 के रूप में पेश किया था। Stylus 2 स्मार्टफोन में एक पेन के साथ आता है जो नैनो कोटेड टिप वाला है। LG Stylus 2 के अन्य फ़ीचर में पेन पॉप शामिल है। मोबाइल से जब भी स्टायलस हटाया जाता है, यह फ़ीचर एक पॉपअप मेन्यू दिखाता है। इस हैंडसेट में पॉप मैमो और पॉप स्कैनर जैसे शॉर्टकर्ट भी हैं।
 
5.7 इंच की इन-सेल डिस्प्ले के साथ लांच हुए इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 GB रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है और यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में 13 MP के रियर कैमरे के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
 
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एलजी स्टायलस 2 में 3000 MAh की बैटरी है। इसमें 4G एलटीई, 3G और 2G कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। अन्य फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 155x79.6x7.4 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम। 
 

Latest News