अगले साल Samsung लांच कर सकता है फोल्डेड स्मार्टफोन

  • अगले साल Samsung लांच कर सकता है फोल्डेड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, May 16, 2016-5:01 PM

जालंधर: हम सब जानते है कि पिछले साल से ही दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने प्रोजेक्ट लैब में कुछ सालों से ऐसा फोन तैयार करने की जुगत में जुटी है, जिसकी स्क्रीन को अपनी मर्जी के हिसाब से मोड़ा जा सके। इस स्मार्टफोन को कंपनी Galaxy X के नाम से 2017 में लांच करेगी।

चीन के एक सोशल नेटवर्किंग साइट Weibo के एक पोस्ट के मुताबिक सैमसंग Galaxy X में फोल्डेबल 4K की स्क्रीन को फीचर किया जाएगा। जिसमें स्क्रीन की रिजॉलूशन काफी हाई होगी और ये मुड़ने की क्षमता भी रखेगी। इस फोन की स्क्रीन में सुपर AMOLED के डिस्प्ले के साथ स्क्रीन में RBG सबपिक्सल जैसी खूबियां भी होगी, जिससे स्क्रीन काफी शानदार दिखेगा। अगर वाकई ऐसा होता है तो ये कंपनी के लिए यह शानदार उपलब्धि साबित हो सकती है।

सूत्रों की माने तो सैमसंग इस तरह के इनोवेशन को 2017 लांच होने वाले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8, Galaxy S8 Edge, Galaxy Note 7 और Galaxy Note 7 Edge में भी ला सकती है।


Latest News