6 सितंबर को लांच होगा ​LG V20 स्मार्टफोन

  • 6 सितंबर को लांच होगा ​LG V20 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 4, 2016-3:34 PM

जालंधरः  दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने खुलासा किया था कि वह जल्द ही एंड्रॉयड 7.0 नॉगट से लैस अपना पहला स्मार्टफोन V20 लांच करेगी। एंड्रॉयड सेंट्रल के मुताबिक, यह खुलासा किया गया है कि इस हैंडसेट को 6 सितंबर को लांच किया जाएगा। एलजी के इस फ्लैगशिप हैंडसेट को अमेरिका के सेन फ्रांससिको शहर में लांच किया जाएगा।

 

फीचर्स की बात की जाए तो इस डिवाइस में 820 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच एफ.एच.डी. डिस्प्ले, 3 जी.बी. रैम दिया जाएगा। कैमरे की बात करें तो इस का रियर कैमरा 20 MP और 8 MP फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। एल.जी. की तरफ से एक प्रैस रिलीज में बताया गया है कि यह वी पहला नान-नेक्सस स्मार्टफोन होगा जो एंड्रायड नागट 7.0 पर चलेगा। बैटरी कम्पैसिटी 4,000 mAh हो सकती है और इस डिवाइस में यू.एस.बी. टाइप-सी पोर्ट भी दी जाएगी। हालाँकि एल.जी. G5 के लिए कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिल सका परन्तु एल.जी. का v20 नया फ्लैगशिप डिवाइस है। 


Latest News