बिना किसी मशीन के साॅफ्टवेयर पकड़ेगा झूठ

  • बिना किसी मशीन के साॅफ्टवेयर पकड़ेगा झूठ
You Are HereGadgets
Thursday, December 10, 2015-9:00 PM

जालंधर : अभी तक तो झूठ पकड़ने के लिए पोलीग्राफ मशीन का सहारा लिया जाता है लेकिन जल्द ही यह काम भी साॅफ्टवेयर की मदद से आसान होने वाला है। साॅफ्टवेयर की मद से झूठ पकड़ने के लिए किसी खास मशीन का इस्तेमाल भी गुजरे जमाने की बात लगेगी। उच्च अदालती मामलों के वीडियो का अध्ययन करके मिशिगन यूनिवर्सिटी (University of Michigan) के शोधकर्ताओं ने रियल वर्ल्ड डाटा पर आधारित लाइ-डीटेक्टिंग (झूठ का पता लगाने वाले) साफ्टवेयर का प्रोटोटाइप बनाया है।

यह प्रोटोटाइप साफ्टवेयर पालीग्राफ मशीन की तरह शब्दों और जेस्चर को समझता है और इस काम के लिए इसे व्यक्ति को टच करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। यह प्रयोग 75 प्रतिशत तक सही रहा है। इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा के स्कोर (अंक) के साथ साफ्टवेयर पहचानता है कि कौन कपटी (झूठ बोलने वाला) है।

शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि इस साॅफ्टवेयर से उन्होंने बहुत से झूठ बोलने वालों को पकड़ा है। इस सॉफ्टवेयर को विकसित करने के लिए टीम ने 120 मीडिया कवरेज वीडियो क्लिप का इस्तेमाल कर साॅफ्टवेयर को प्रशिक्षित किया है।


Latest News