हुंडई की पहली लग्जरी कार, मर्सिडीज और बीएमडब्लयू को देगी टक्कर

  • हुंडई की पहली लग्जरी कार, मर्सिडीज और बीएमडब्लयू को देगी टक्कर
You Are HereGadgets
Thursday, December 10, 2015-7:59 PM

जालंधर : हुंडई ने अपने लग्जरी ब्रांड Genesis के तहत अपनी पहली कार G90 को पेश किया है। यह कार हुंडई की Equus की जगह लेगी। G90 ((कोरिया के लिए EQ900)) देखने में जी कांसैप्ट जैसी लगती है जिसमें क्रोम ग्रिल, घूमने वाले हैडलैम्प्स, एल.ई.डी बैक लाइट और पीछे वाले बम्पर के नीचे एक्सहाउस्टस दिया गया है।

यह चार सीटों वाली कार के अंदर लैदर का मिक्चर, लकड़ी व मेटर और इलैक्टिकली एडजस्ट कर सकने वाली सीटें लगी हैं। हुंडई G90 में Lexicon साऊंड सिस्टम, डैशबोर्ड पर 12.3 इंच की इंफोटेनमैंट डिस्प्ले, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पर 9.2 इंच की अलग से डिस्प्ले लगी है।

हुंडई G90 में 3.8 लीटर वी6 इंजन 329bhp, 3.3 लीटर ट्विन टर्बो वी6 365bhp और टाॅप वैरिएंट में 5.0 लीटर वी8 इंजन दिया गया है जो 419bhp की ताकत पैदा करता है। इस कार में आॅल व्हील ड्राइव आॅप्शन और अडाप्टिव कंट्रोल सस्पैंशन सिस्टम दिया गया है।

हुंडई की यह कार कोरिया में 2016 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह लग्जरी सैडान बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज और मर्सिडीज एस-क्लास को टक्कर देगी।


Latest News