ऑस्ट्रेलिया में दिखाया गया, पहला फायर-फाइटिंग रोबोट

  • ऑस्ट्रेलिया में दिखाया गया, पहला फायर-फाइटिंग रोबोट
You Are HereGadgets
Thursday, December 10, 2015-4:33 PM
जालंधर: आपने कई तरह के रोबोट देखे होंगे जो काम को आसान बनाने के लिए इन्सान की मदद करते है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा रोबोट दिखाया गया है जो दुर्घटना के दौरान भी मदद करता है। 

इस मशीन को टरबाइन एडिड फायर फाइटिंग मशीन (TAF 20) का नाम दिया गया है जो हाई-पावर फैन की मदद से धूएं को दूर भगाती है। इसमे खास बात यह है कि यह 60 मीटर की दूरी से 90 मीटर तक पानी को फेंक सकती है। 

इसके बुलडोज़र ब्लेड को इतना ताकतवर बनाया गया है जो सुरंग में घटना के दौरान कारो को साइड में कर सकता है। अगर इसके कंट्रोल्स की बात करे तो इसे 500 मीटर की दूरी से कंट्रोल किया जा सकता है जिसकी मदद से इसे ख़तरनाक जगाहों पर भी भेजा जा सकता है।
 

Latest News