जालंधरः कार बाजार मार्कीट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (एस.यू.वी.) की एक अलग ही पहचान है और इस कैटेगरी में तेजी से उछाल देखने को मिला है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण लग्जरी कार बनाने वाली कम्पनी बेंटले की बेंटेगा है। इसीलिए आज हम लग्जरी वल्र्ड की कुछ ऐसी एस.यू.वी. गाडिय़ों की बात करने जा रहे हैं जो विश्व भर में छाई हुई हैं। इनमें बी.एम.डब्ल्यू., ऑडी, मर्सिडीज और वोल्वो जैसी कम्पनियों की एस.यू.वी. गाडिय़ां शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन एस.यू.वी. गाडिय़ों पर -
Mercedes Benz GLS 350d
यह एक बड़े आकार वाली एस.यू.वी. है जो बेहद आरामदायक और पूर्ण रूप से 7 लोगों के लिए बनी है।
3.0 लीटर वी-6 टर्बो डीजल इंजन
251 हार्सपावर की ताकत व 620 एन.एम. का टार्क
5 ड्राइविंग मोड्स
आरामदायक राइड के लिए 21 इंच के अलाय व्हील
8 इंच की डिस्प्ले के साथ टचपैड कंट्रोल
222 कि.मी प्रति घंटा।
BMW Xz
बी.एम.डब्ल्यू. एक्स5 7 सीटर ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है जिसका इंटीरियर अन्य बी.एम.डब्ल्यू. गाडिय़ों की तरह अच्छा है। इस कार में हाई क्वालिटी वुड, मेटल और लेदर का प्रयोग किया गया है।
2993 सीसी डीजल इंजन (258 बी.एच.पी.) और 4395 सीसी पैट्रोल इंजन (575 बी.एच.पी.)
8 स्पीड ऑटोमैटिक, 4डब्ल्यू.डी., ए.डब्ल्यू.डी गियरबॉक्स
230 कि.मी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड
5 व 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध
Audi Q7
एक्स5 के मुकाबले यह फन ड्राइव की पेशकश तो नहीं करती लेकिन ऑडी क्यू7 फीचर्स, कम्फर्ट और सुरक्षा के मामले में बेहतरीन एस.यू.वी. है।
2967सीस वाला डीजल इंजन
252 पी.एस. की अधिकतम ताकत और 600 एन.एम. का अधिकतम टॉर्क
8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
7 सीटर
Range Rover Sport
लग्जरी एस.यू.वी. मार्कीट में रेंज रोवर को एस.यू.वी. गाडिय़ों के लिए ही जाना जाता है। रेंज रोवर स्पोर्ट दिखने में बेहतरीन और चलने में बेस्ट है। यह पैट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
2993 सीस डीजल इंजन और 4999 सीसी पैट्रोल इजन
डीजल इंजन 4000 आर.पी.एस. पर 289 बीएचपी की पवार देता है
पैट्रोल इंजन 6000 आर.पी.एम. पर 503 बीएचपी की पावर जनरेट करता है
8 स्पीड गियरबॉक्स ऑटोमैटिक और ए.डब्ल्यू.डी. में उपलब्ध
5 सीटर में उपलब्ध
Volvo XC90
अपनी अन्य गाडिय़ों की तरह वोल्वो की यह एस.यू.वी. लग्जरी और आरामदायक राइड तथा सुरक्षा फीचर्स के कारण मशहूर है।
1969 सीसी डीजल इंजन
4250 आर.पी.एम. पर 225 बी.एच.पी. की ताकत
8 स्पीड ऑटोमैटिक, 4 डब्ल्यू.डी, ए.डब्ल्यू.डी गियरबॉक्स
7 सीटर में मौजूद
205 कि.मी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड