Wednesday, June 15, 2016-3:57 PM
जालंधर - कोरियाई इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी J5 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो अपडेट भारत में जारी कर दिया है। यह अपडेट नए डिजाइन के साथ TouchWiz फीचर्स से लैस होगा। इस अपडेट का बिल्ड नंबर (J500FXXU1BPF4) है और आप इसकी 874MB की OTA फाइल को डाउंनलोड कर अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 720 पिक्सेल्स 5 इंच HD
प्रोसेसर - 1.2 GHz क्वैड-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 410
रैम - 1.5GB
रोम - 16 GB
कैमरा - 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 128 GB
बैटरी - 2600mAH
नेटवर्क - 4G
साइज - 142 x 73 x 8.5 mm