Wednesday, February 3, 2016-5:40 PM
ग्रेटर नोएडाः वाहन बनाने वाली कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड ने आज यहाँ 13वें ऑटो एक्सपो में रेसिंग बाइक एमजीपी30 और इलेक्ट्रिक स्कूटर GenZe 2.0 को प्रदर्शित किया।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयंका ने इन्हें पेश करते हुए बताया कि मोटो जीपी विश्व रेसिंग चैंपियनशिप 2016 को ध्यान में रखते हुए MGP30 तैयार की गयी है। इसे कंपनी की रेसिंग वाहन बनाने वाली इकाई महिन्द्रा रेसिंग के इटली स्थित यूरोपीय मुख्यालय में विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) कयूनिकेशन आधारित स्कूटर जेनजी2.0 में लिथियम आयन रिमुवेबल बैटरी है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 48.3 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकेगा। यह आठ सेकेंड में अपनी अधिकतम गति 48.3 किलोमीटर प्रति घंटा पकड़ पाने में सक्षम है।
श्री गोयनका ने बताया कि आईओटी कम्यूनिकेशन के जरिए इस स्कूटर की बैटरी की क्षमता का पता कर यह जाना जा सकता है कि वह स्कूटर को और कितनी दूर ले जा सकने में सक्षम है। आईओटी कम्यूनिकेशन के माध्यम से इसमें चोरी की स्थिति में चेतावनी की भी सुविधा दी गयी है। कंपनी ने इसके अलावा मोजो ड्राइव क्लब में शामिल उत्पादों को भी प्रदर्शित किया। इस क्लब में पहले लांच की गई मोजो मोटरसाइकिल, उससे जुड़े एक्सेसरीज, मोजो ड्राइव मोबाइल एप्प आदि शामिल हैं।