महिंद्रा ने लांच किया XUV500 का नया वैरिएंट, बार-बार नहीं बदलने पड़ेंगे गियर

  • महिंद्रा ने लांच किया XUV500 का नया वैरिएंट, बार-बार नहीं बदलने पड़ेंगे गियर
You Are HereGadgets
Wednesday, May 11, 2016-1:59 PM

जालंधर : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी500 का आॅटोमैटिक वैरिएंट लांच कर दिया है जिसकी कीमत 14.29 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कम्पनी ने एक्सयूवी का नया वैरिएंट लांच किया था जो 6 स्पीड मैनुअल वर्जन के साथ पेश किया गया था।

एक्सयूवी 500 के आॅटोमैटिक वैरिएंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन मोटर लगी है जो 103kW की पावर और 330Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा आॅटोमैटिक वर्जन 7.4 लीटर में 100 कि.मी. की दूरी तय कर सकता है। सात सीटों वाली यह एसयूवी भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती एसयूवी गाड़ियों में से है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 डब्ल्यू6 आॅटोमैटिक के स्पैसिफिकेशन्स
इंजन - 2.2 लीटर 4 सिलैंडर टर्बो डीजल 
टार्क - 1600-2800 आरपीएम पर 330 एनएम 
पावर - 3750 आरपीएम पर 103 के.डब्ल्यू
माइलेज - 7.4लीटर में 100 कि.मी.
ट्रांसमिशन - 6 स्पीड के साथ फ्रंट और रियर व्हील ड्राइव 


Latest News