10,000 रुपए से भी कम कीमत में लांच हुआ यह हाई-एन्ड स्माप्टफोन

  • 10,000 रुपए से भी कम कीमत में लांच हुआ यह हाई-एन्ड स्माप्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, May 11, 2016-1:02 PM

जालंधर: चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी मेज़ू ने अपने नए एम3 नोट स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वैरिएंट को स्थानीय मार्केट में 9,999 रुपए कीमत में उपलब्ध किया गया है।

ड्यूल 4G SIM सपोर्ट के साथ इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर चलने वाली 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इस्तेमाल किया गया है। 3 जीबी रैम के साथ इसमें 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, यानी आप एक वक्त पर दोनों सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एसडी कार्ड का ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जो फेस डिटेक्शन ऑटो-फोकस फीचर से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। फोन की अहम खासियतों में से एक इसकी 4100 एमएएच की बैटरी है जो एक बार चार्ज होकर 17 घंटों का वीडियो प्लेबैक देगी।


Latest News