Wednesday, February 3, 2016-5:32 PM
ग्रेटर नोएडाः लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सीडिज बेंज इंडिया ने आज Auto Expo 2016 में अपने स्पोर्टस यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) GLC और एस. क्लास कैब्रियोलेट को प्रदर्शित किया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्जर ने इन दोनों वाहनों का अनावरण करते हुए कहा कि इन्हें भारतीय बाजार में इस साल ही लांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4663 सीसी वी-8 इंजन वाला एस-क्लास कैब्रियोलेट 1800 रोटेशन पर मिनट (आरपीएम) पर 700 न्यूटन-मीटर (एनएम) टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 9G ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी है।
श्री फोल्जर ने इस मौके पर कहा, ‘‘ऑटो एक्सपो वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय हो चुका है जो तेजी से बढ़ रहे भारतीय वाहन उद्योग की क्षमता को भी प्रदर्शित करता है। ऑटो एक्सपो में अपने वाहनों का अनावरण करना अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँचने में मददगार होगा।’’ 13वें ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज के इन दोनों मॉडलों के अलावा कंपनी के पैविलियन में ए200डी, 200डी, एएमजी सीएलए 4एस और डीएलई कूपे 450 एएमजी भी खासे आकर्षण के केन्द्र बने रहे।