Wednesday, February 3, 2016-4:24 PM
जालंधर: ऑटो एक्सपो 2016 की शुरुआत में आटो कंपनियां अपने बढ़िया से बढ़िया मॉडल्स का प्रदर्शन कर रही हैं इस दौरान सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्कूटर ‘एक्सेस 125’ का एक नया संस्करण और ‘जिक्सर’ मोटरसाइकिल सीरीज का उन्नत संस्करण आज ऑटो एक्सपो में पेश किया।
भारत में आयोजित 13वें आटो शो में सुजुकी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मासायोशी इतो ने कहा, ‘‘भारत हमारे लिए प्रमुख बाजार है, सुजुकी ने एक्सेस 125 को अगले स्तर पर पहुंचाया है और हमने रीयर डिस्क ब्रेक के साथ जिक्सर सीरीज को उन्नत किया है। कंपनी ने कहा कि नई एक्सेस 125 अप्रैल से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।