मर्सिडीज बेंज अगले महीने भारत में लांच करेगी GLE 450 AMG

  • मर्सिडीज बेंज अगले महीने भारत में लांच करेगी GLE 450 AMG
You Are HereGadgets
Saturday, December 26, 2015-8:31 PM

जालंधर : इस साल भारत में अपनी 15 कारें लांच करने के बाद अब मर्सिडीज बेंज अगले साल की शुरूआत में एक नई कार भारत में लांच करने वाली है। मर्सिडीज बेंज जनवरी में GLE 450 AMG को लांच करने वाली है। कम्पनी की GLE SUV की तरह GLE कूपे स्पोर्टियर है।

मर्सिडीज बेंज GLE 450 AMG के आगे की तरफ एलईडी लाइट्स होंगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आगे से पीछे तक मर्सिडीज की एस-क्लास की याद दिलाती है। फ्रंट और रियर पर क्रोम के साथ डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम और 21 इंच व्हील्स दिए गए होंगे। GLE 450 AMG के अंदर स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे जिसमें लेदर स्पोर्ट्स स्टैयरिंग व्हील, स्पोर्ट्स सीट्स और लेटैस्ट COMAND इंफोटेनमैंट सिस्टम होगा।

इंजन की बात करें तो GLE 450 AMG में 3.0 लीटर का वी6 पैट्रोल इंजन 362 बीएचपी और 53 केजीएम का टार्क पैदा करेगा। यह लग्जरी व्हीकल 5.7 सैकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा। नो स्पीड आॅटोमैटिक गियर बाक्स 4 ड्राइविंग मोड्स के साथ काम करने में सक्षम होगा जिससे GLE 450 AMG कम्फर्ट, स्लिपरी, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ मोड में दौड़ सकेगी।

बीएमडब्ल्यू एक्स6 को टक्कर देने वाली इस लग्जरी कार की कीमत 1 करोड़ रुपए के आस-पास होगी। रिपोर्ट के मुताबिक मर्सिडीज बेंज GLE 450 AMG 12 जनवरी को लांच हो सकती है।


Latest News