Monday, June 13, 2016-8:44 AM
जालंधर: लग्जरी कारों की परफॉर्मेंस को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती जर्मनी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारत में ए-क्लास, जीएलए और सीएलए के विशेष वर्जन पेश किए। इनकी कीमत मुंबई के शोरूम में 25.95 लाख रुपए से 35.26 लाख रुपए के बीच है।
कंपनी ने यह पेशकश पिछले हफ्ते फ्रांस में शुरू हुई यूईएफए यूरो चैंपियनशिप के उपलक्ष्य में की है। मर्सडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी रोनाल्ड फॉल्गर ने एक बयान में बताया, ‘‘ए-क्लास, सीएलए और जीएलए के नए स्पोर्ट संस्करण भारत में यूईएफए यूरो 2016 का जश्न मनाने के लिए पेश किए गए हैं। यह हमारे नयी पीढ़ी की कारों का जश्न है जो गतिशीलता, खेलभावना से भरी हुई हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस स्पोर्ट वर्जन को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं उनके लाइफस्टाइल के हिसाब से इनकी डिजाइन की गई है। हमारे कस्टमर न केवल इन कारों की तारीफ करेंगे बल्कि प्यार भी करेंगे। इन कारों का स्पोर्ट्स एडिशन खास लोगो के साथ केवल 10 जुलाई तक ही उपलब्ध रहेगा। स्पोर्ट्स एडिशन A180 की एक्स शो रूम कीमत 25.95 है जबकि A200d मॉडल 26.95 लाख में, CLA200 मॉडल 33.24 लाख रुपए और GLA 200 वाला मॉडल 34.23 लाख में मिलेगा।