Monday, June 13, 2016-8:30 AM
जालंधर : अभी तक आपने साइंस फिक्शन मूवीज में देखा होगा कि कैसे कोई सर्फेस (दीवार, टैबल आदि) हाईटैक रूप से काम करने लगता है लेकिन अब एक ऐसा डिवाइस आ गया है जो किसी भी सर्फेस को हाईटैक बना सकता है। इस डिवाइस का नाम नॉकि (knocki) है।
इस टैक्नोलॉजी का किया गया है प्रयोग
नॉकि में नॉन एकॉस्टिक (ध्वनि न सुनने वाला) सैंसर टैक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो सर्फेस पर वाइब्रेशन को डिटैक्ट करता है और यूजर के सर्फेस पर नॉक-नॉक करने पर गैजेट्स को कंट्रोल करता है। इसमें ए.बी.एस. हाऊसिंग होल्ड सर्किट बोर्ड, प्रोसैसर, वाई-फाई माड्यूलर, एल.ई.डी. लाइट्स और एक्सेलरोमीटर लगा है। इस डिवाइस की खास बात यह है कि नॉकि सर्फेस पर नॉक-नॉक करने के पैट्रन की मदद से अलग-अलग फंक्शन्स को इस्तेमाल करता है। नॉक करने के 10 अलग-अलग तरीकों से यह 10 अलग-अलग फंक्शन्स को काम में ला सकता है।
एप सपोर्ट उपलब्ध
नॉकि एप दोनों ऑप्रेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड और आई.ओ.एस. में दिया गया है जिसकी मदद से यह काम करता है और इसकी मौजूदा भागीदारी नैक्स्ट (स्मार्ट होम उपकरण बनाने वाली कम्पनी), फिलिप्स हुई (स्मार्ट बल्ब), स्पोर्टीफाई (म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस), वीमो, आई.एफ. टी.टी.टी., गूगल कैलेंडर, गूगल मेल और कई अन्य सर्विस के साथ है।
इंटरनैट ऑफथिग्स से मिला आइडिया
Jake Boshernitzan औरU Ohad Nezer ने इंटरनैट ऑफ थिग्स से आइडिया लेते हुए पाया कि वॉयस कंट्रोल पीछे से आने वाली आवाजों के कारण बेहद ही सैंसटिव है जिससे यूजर की कमांड को गलत समझा जा सकता है और दूसरों को परेशान भी किया जा सकता है। हालांकि नॉकि एक ऐसा डिवाइस है जो सर्फेस पर नॉक करने से काम करता है तथा इसे ऑन और ऑफ भी किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
नॉकि के लिए किकस्टार्टर (क्राऊडफंडिंग वैबसाइट) पर फंड इकट्ठा किया जा रहा है और इसके लिए 35,000 डॉलर की राशि इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसके लिए 794,816 डॉलर इकट्ठे किए जा चुके हैं। नॉकि को इस साल दिसम्बर तक उपलब्ध करवाया जाएगा। किकस्टार्टर अभियान के तहत इसकी कीमत 89 डॉलर (लगभग 5,960 रुपए) है, हालांकि बाजार में आने के बाद इस डिवाइस की कीमत 129 डॉलर (लगभग 8,640 रुपए) होगी।
नॉकि से कर सकते हैं ये काम
- घर में गुम हुए स्मार्टफोन को ढूंढना
- लाइट्स ऑन करना
- टैक्स्ट मैसेज करना
- म्यूजिक को कंट्रोल करना
- अलार्म सैट करना
- और दरवाजे की घंटी को रिमोट की तरह इस्तेमाल करना आदि।