Tuesday, March 8, 2016-6:10 PM
जालंधर: मर्सिडीज Maybach S600 Guard वर्ल्ड की उन खास गाड़ियों में से है जिन्हें कुछ खास लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है क्योंकि मैबेक एस600 गार्ड पर गोलियां तो छोड़ो ग्रैनेड से भी हमला होने पर अंदर बैठे व्यक्ति का किसी भी तरह से नुकसान नहीं होता। हाल ही में कंपनी ने आज इस कार को भारत में लांच कर दिया है जिसकी कीमत 10.5 करोड़ रूपए (ex-showroom, Delhi) रखी गई है।
इस कार की बाहरी तरफ स्टील की खास परत लगी है जो बुलेट्स, ग्रैनेड के अलावा रॉकेट के हमले से भी सुरक्षा प्रदान करती है साथ ही इसमें 6 लीटर ट्विन टर्बो वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 530hp पॉवर देने के साथ 800Nm का टोर्क देगा। इसकी खिड़कियां पॉली कार्बोनेट कोटींग से बनी है। वजन की बात की जाए तो इसका भार 4.7 टन है साथ ही यह कार 0-100km/h की स्पीड पर 7.9sec में पहुंच जाती है। इस कार की टॉप स्पीड 190km/h है और इतनी भारी होने पर भी यह कार इतनी तेज रफ्तार तक कुछ ही समय में पहुंच जाती है।