टी-20 विश्वकप के दौरान Reliance Jio उपलब्ध करावएगी मुफ्त वाई-फाई सेवा

  • टी-20 विश्वकप के दौरान Reliance Jio उपलब्ध करावएगी मुफ्त वाई-फाई सेवा
You Are HereGadgets
Tuesday, March 8, 2016-5:53 PM

जालंधर: दूरसंचार कंपनी Reliance Jio ने भारत में हो रहे टी-20 विश्वकप के दौरान राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम सहित सभी स्टेडियमों में निशुल्क अनलिमिटेड वाई-फाई सेवा प्रदान करने की घोषणा की है। कंपनी के जारी बयान में कहा गया कि मैच के आयोजन स्थलों पर उन्होंने 37 छोटे सेल लगाए हैं। कंपनी कोलकाता के ईडन गार्डन, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, चंडीगढ़ के मोहाली, धर्मशाला तथा बेंगलुरु के स्टेडियमों में भी यह सुविधा उपलब्ध करेगी। इसके तहत दर्शक 15 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कंपनी अभी देश के कई हवाई अड्डों समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इस तरह की सेवाएं दे रही है।


Latest News