इलैक्ट्रिक कार मार्कीट में मर्सिडीज जल्द करेगी बढ़ा धमाका!

  • इलैक्ट्रिक कार मार्कीट में मर्सिडीज जल्द करेगी बढ़ा धमाका!
You Are HereGadgets
Sunday, August 7, 2016-4:12 PM

जालंधर : बी.एम.डब्ल्यू. और टैस्ला को टक्कर देने के लिए मर्सिडीज बैंज भी बहुत जल्द अपनी इलैक्ट्रिक कारों की रेंज पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक मर्सिडीज 2 इलैक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्ज और 2 इलैक्ट्रिक सैडान माॅडल बना रही है। मर्सिडीज के इस प्रोजैकट से जुड़े 2 लोगों के जरीए यह जानकारी सामने आई है। कम्पनी की तरफ से इन माॅडलज को पैरिस में होने जा रहे पैरिस मोटर शो में लांच किए जाने की बात सामने आई है।

टैस्ला की कारों को मिली सफलता के बाद सभी लग्जरी कार निर्माता कम्पनियां अब इलैक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रही हैं। हर कोई कम्पीटीशन में बने रहना चाहता है और इसलिए लगभग हर लग्जरी कार निर्माता इलैक्ट्रिक कार का निर्माण कर रहा है। मर्सिडीज बैंज द्वारा बनाई जा रही इलैक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 500 किलो मीटर की दूरी तय कर सकेगी।
 


Latest News