Sunday, August 7, 2016-3:30 PM
जालंधर - आईटी पेरिफेरल्स और मल्टीमीडिया स्पीकर्स बनाने वाली कंपनी Zebronics ने नए BTRUCF 2.1 स्पीकर्स भारत में लांच कर दिए हैं जिनकी कीमत 2,626 रुपए है। इन स्पीकर्स को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह हाई बॉस देने के साथ हाई क्वालिटी म्यूजिक एक्सपीरियंस भी देंगे।
इन 2.1 स्पीकर्स में LED डिस्प्ले और ग्लॉसी फ्रंट पैनल मौजूद है। 12.7cms सब-वुफर के साथ इनमें कंपनी ने 7.62cms फुल रेंज ड्राइवर्स दिए हैं जो हाई क्वालिटी साऊंड देते हैं। इनमें आप USB और SD कार्ड पोर्ट्स की मदद से पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को आसानी से यूज कर सकते हैं। इन वुडेन कैबिनेट स्पीकर्स के साथ एक रिमोट मिलेगा जो इसे कण्ट्रोल करने के साथ सभी फूंक्शन्स चलाने में मदद भी करेगा।