माइक्रोसॉफ्ट डोनेट करेगी 1 बिलियन की Cloud

  • माइक्रोसॉफ्ट डोनेट करेगी 1 बिलियन की Cloud
You Are HereGadgets
Wednesday, January 20, 2016-3:21 PM

जालंधर: माइक्रोसॉफ्ट अपनी, डोनेशनस के लिए जाना जाता है। माइक्रोसॉफ्ट यूनिवर्सिटी और 70,000 ओर नान -प्रौफिट आर्गिनाईज़ेशन के लिए डोनेटशन देता है। इस बार माइक्रोसॉफ्ट पैसे डोनेट करने की बजाए 1बिलियन डालर की क्लाउड सर्विस अगले 3 सालों के लिए डोनेट करन जा रहा है। सत्या नाडेला जो कंपनी के सी. ई. ओ.  ने कहा कि पहले हम फ्री डिवाइस देते आ रहे हैं परन्तु इस बार क्लाउड कम्प्यूटिंग को डोनेशन का जरिया बनाया है। 

यह पूरा प्रोसीजर 3 हिस्सों में बंटा हुआ है। पहले हिस्से में माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल डोनेशन प्रोग्राम में अपनी क्लाउड सर्विस को एड करेगी। इस के बाद कंपनियां और नान -प्रौफिट आर्गिनाईज़ेशन माइक्रोसॉफ्ट आज़ूरा में अपनी, एप्स, डिवाइस और डाटा अक्सेस्स कर सकेंगे। इस में सी. आर. एम. (कस्टमर रिलेशनशिप मैटेजमैंट) भी जोड़ा जा रहा है। इस के साथ डोनरज़ को मैनेज करना ओर भी आसान हो जाएगा। इस साथ-साथ क्लाउड बेसड आफिस 365 नान प्रौफिट प्रोग्राम को भी इस में आगे बढ़ाया का रहा है।


Latest News