माइक्रोसॉफ्ट ने लांच की फ्री Skype Meetings

  • माइक्रोसॉफ्ट ने लांच की फ्री Skype Meetings
You Are HereGadgets
Wednesday, July 6, 2016-3:05 PM

जालंधर: माइक्रोसॉफ्ट ने एक फ्री ऑनलाइन मीटिंग टूल अनाउंस किया है। इस टूल का नाम स्काइप मीटिंग्स है जो छोटे व्यवसायों को रियल टाइम ओडियो और एच. डी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा प्रदान करेगा। इस में कंटैंट शेयरिंग और स्क्रीन शेयरिंग की काबिलियत भी एड की गई है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि ऐसे छोटे बिज़नेस जिन्होंने आफिस 365 को नहीं अपनाया, स्काइप मीटिंग्स उन को कई बेनिफिट्स प्रोवाइड करवाएगा। 

 

स्काइप मीटिंग्स के ख़ास फीचर: 

1. इसमें आप एक समय में 3 लोगों के साथ स्काइप कॉलिंग कर सकते हो परन्तु पहले 60 दिनों के लिए आप 10 लोगों के साथ एक ही समय में मीटिंग कर सकोगे। 

 

2. स्काइप मीटिंग्स आपको कोलैबोरेशन टूल्स भी प्रोवाइड करवाता है जैसे कि स्क्रीन शेयर, पावर पुयाइंट शेयर, लैजर पॉइंटर और व्हाइट बोर्ड फंकशनैलिटी। 

 

3. आपके पास पी. सी. इंटरनैट ब्राउज़र, माइक्रोफोन, स्पीकर और कैमरा है तो आप भी स्काइप मीटिंग्स का प्रयोग कर सकते हो।


Latest News