Thursday, April 21, 2016-11:18 AM
जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट ने 2005 में एक्सबाॅक्स 360 को लांच किया था और यह बहुत लोकप्रिय रही है। कम्पनी ने इसके 80 मिलियन यूनिट्स बेचे हैं और अब कम्पनी इसका उत्पादन बंद करने वाली है। कम्पनी ने अपने ब्लाॅक पोस्ट में एक्सबाॅक्स चीफ Phil Spencer के हवाले से कहा है कि एक्सबाॅक्स 360 का मतलब है कि माइक्रोसाॅफ्ट में बहुत कुछ है। इसके बाद ब्लाॅग पोस्ट में इसके बंद करने की बात की गई।
ब्लाॅग पोस्ट में कहा गया है कि एक्सबाॅक्स 360 का मौजूदा कंसोल जरूर उपलब्ध होगा। एक्सबाॅक्स वन के नए वर्जन को वर्ष 2013 में पेश किया गया था और कम्पनी इसका अपडेट वर्जन लांच करने की प्लानिंग कर रही है।
पुराना नहीं होगा एक्सबाॅक्स 360 : कम्पनी ने इस बात की तरफ भी इशारा किया है कि एक्सबाॅक्स 360 पुराना नहीं होगा और मौजूदा एक्सबाॅक्स 360 के लिए सपोर्ट जारी रहेगा। इसके साथ ही एक्सबाॅक्स 360 की लाइव सर्विस एक्टिव रहेगी जिससे आॅनलाइन गेम्स खेली जा सकेंगी।