लांच हुआ 4.4.2 जेलीबीन OS पर चलने वाला स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 1,990 रुपए

  • लांच हुआ 4.4.2 जेलीबीन OS पर चलने वाला स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 1,990 रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, April 21, 2016-11:26 AM

जालंधर: इंटेक्स भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसे 1996 में शुरू किया गया था। इस कंपनी ने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन एक्वा G2 को 1,990 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल स्मार्टफोन बताया है।

2G कनेक्टिविटी के साथ इस स्मार्टफोन में 2.8 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है। सिंगल-कोर प्रोसेसर के साथ यह एंड्रॉयड 4.4.2 जैलीबीन ओएस पर आधारित है। एक्वा G2 में 512 एमबी रैम और एस डी कार्ड सपोर्ट शामिल है जिसे कार्ड की मदद से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ इस स्मार्टफोन में 1100mAh की बैटरी शामिल है जो एक बार चार्ज होकर 5 घंटों का टॉक टाइम दे सकती है।  इंटेक्स एक्वा G2 में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा भी दिया गया है।


Latest News