मोटोरोला ने बनाए क्लियर क्रिस्प साउंड देने वाले हेडफोन

  • मोटोरोला ने बनाए क्लियर क्रिस्प साउंड देने वाले हेडफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, June 15, 2016-12:47 PM

जालंधर - अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने नए VerveLife वायरलेस हेडफोन विकसित किए हैं जो क्लियर क्रिस्प साउंड आउटपुट देते हैं। इनकी शेप को अलग तरह का बनाया गया है जिससे यह आपके कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं। 

इनमें मौजूद बैटरी 3.5 घंटों का बैटरी बैकअप देती है और जीरो से फुल होने में महज 90 मिनट का समय लेती है। इनहें खास तौर पर पानी और पसीना प्रतिरोधी बनाया गया है ताकि आप गर्मियों में भी इनहें पहन कर पार्क में जा सकें। 

इनमें दो ईयरबड्स, कनेक्टिंग केबल और इन-लाइन रिमोट दिया गया है। इसमें मौजूद माइक्रोफोन आपको इम्पोर्टेन्ट बिजनेस कॉल्स सुनने में मदद करेगा। इनकी कीमत $69 (करीब 4629 रुपए) रखी गई है और कुछ ही समय में इन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News