सैमसंग छोड़ सकती है Android का साथ !

  • सैमसंग छोड़ सकती है Android का साथ !
You Are HereGadgets
Wednesday, June 15, 2016-12:22 PM
जालंधर: सैमसंग को लेकर पहले भी कुछ अफवाहें सुनने को मिली थी कि सैमसंग एंड्रॉयड गेयर और गैलेक्सी वेयर को छोड़ रही है । यह अफवाहें सत्य नहीं थी परन्तु इस बार जो सुनने को मिल रहा है उससे देख यह लग रहा है कि सैमसंग एंड्रॉयड प्लेटफार्म को पूरी तरह त्याग देगी और अपने तरफ से बनाए गए Tizen ओ.एस. के साथ ही नई डिवाइस को लांच करेगी।
 
जानकारी के मुताबिक दी कोरिया टाइम्स को सैमसंग के एक एग्जिक्युटिव ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि अगर आपके पास खुद का बनाया ईकोसिस्टम नहीं है तो, आपका कोई भविष्य नहीं है'। इस बयान से साफ हो गया है कि सैमसंग खुद के बनाए ओ. एस. पर ही काम करना चाहती है। सैमसंग की तरफ से गलैकली ज़ैड्ड सीरीज को लांच किया गया है जो कि Tizen ओ.एस. पर चलती है। ओर तो ओर कंपनी Tizen ओ. एस. प्लेटफार्म को टी. वी., कैमरा और इंटरनेट अनेब्ल घड़ियां में पेश करने की तैयारी में है। 
 

Latest News