LG ने बनाया 360 डिग्री स्फेरिकल कैमरा

  • LG ने बनाया 360 डिग्री स्फेरिकल कैमरा
You Are HereGadgets
Wednesday, June 15, 2016-12:12 PM

जालंधर - साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने एक नया स्फेरिकल कैमरा विकसित किया है जो 360 डिग्री तस्वीरों के कैप्चर करता है। इस कैमरे के उपर प्लास्टिक सिक्योरिटी स्लाइड मौजूद है जो गिरने पर इसे प्रोटेक्ट करती है। इसमें मौजूद हर एक कैमरा 200 डिग्री तक की तस्वीरों को कैप्चर कर स्फेरिकल इमेज शो करता है। 

इसमें ड्यूल वाइड-एंगल 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जो 5,660x2,830 पिक्सेल रेसोलुशन पर डिटेल्ड तस्वीरों को कैप्चर करता है, साथ ही यह 2K- रेसोलुशन वीडियो को भी 2,560x1,280 पिक्सेल रेसोलुशन पर कैप्चर करेगा। इस कैमरे की मैमरी इसमें मौजूद कार्ड पर डिपेन्ड करती है जिसे आप 2TB तक के साइज को यूज कर सकते हैं। इसकी कीमत $199.99 (करीब 13,430) रखी गई है।


Latest News