आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी से डिवेल्प हुआ MSI का गेमिंग लैपटॉप

  • आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी से डिवेल्प हुआ MSI का गेमिंग लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, February 10, 2016-1:47 PM

जालंधर: लैपटॉप को और अच्छा बनाने के लक्ष्य से MSI ने नया गेमिंग लैपटॉप डिवेल्प किया है जिसमें स्वीडिश कंपनी Tobii की नई आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया। हाल ही में कंपनी ने अपने इस गेमिंग लैपटॉप की स्पेसिफिकेशंस को शो किया जो कुछ इस प्रकार हैं।

कंपनी के मुताबिक इसकी आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी यूज़र की मूवमेंट्स से गेम को चलाने में मदद करेगी, साथ ही इसमें 6th जनरेशन 2.70 GHz इंटेल कोर i7 K प्रोसेसर Nvidia GeForce GTX 900M GPU के साथ दिया गया, जो हाई ग्राफ़िक्स क्वालिटी के साथ स्मूथ वीडियो परफॉरमेंस को मेन्टेन  करेगा। 

इसमें 17.3-इंच की डिस्पले और फुल-कलर बैकलिट स्टीलसीरिज़ की-बोर्ड दिया गया, अन्य फीचर्स में 32 GB DDR4 RAM शामिल है जो 256 GB SSD कार्ड और 1TB HDD स्टोरेज से गेम्स को लोड करने में मदद करेगी। खास फीचर्स में Blu-Ray डिस्क ड्राइव और ड्यूल 4K एक्सटर्नल मॉनीटर्स की सपोर्ट दी गई। इसमें 3W स्पीकर्स के साथ सबवूफर शामिल है जो ESS टेक्नोलॉजी की मदद से गेम खेलने के मज़े को और बढ़ा देगा। कंपनी के मुताबिक इसकी शुरूआती कीमत US$2,600 होगी।


Latest News