Monday, May 9, 2016-2:42 PM
जालंधर : मकनिका वर्गहरा अगस्ता व एमवी अगस्ता इंटली की मशहूर मोटर साइकिल कम्पनी है। पिछले कुछ दिनों से इस कम्पनी के भारत में कदम रखने की खबरे आ रही है जिसपर अब कम्पनी ने अपनी मोहर लगा दी है। एमवी अगस्ता पूणे में एक प्रैस कांफ्रैंस के दौरान 11 मई को भारत में एंट्री करते हुए अपनी बाइक्स को लांच करेगी।
भारत में एंट्री करने के बाद कम्पनी अपने मोटर साइकिलों को बेचने के लिए काइनैटिक ग्रुप के साथ पार्टनरशिप करेगी और सर्विस नैटवर्क को मोटोराॅयल कहा जाएगा। यह इटातालवी कम्पनी अपने सभी रेंज के बाइक्स साथ के भारत में एंट्री करेगी जिसमें F3 800, Brutale 1090, F4 और F4 RR होगा। टाॅप F4 लाइन में 3 माॅडल की विश्व भर में पेशकश की गई है जिसमें से 2 को भारत में भी उतारा जाएगा। इसके अलावा F4 RC और Dragster जैसे माॅडल खास आर्डर पर बेचे जाएंगे।
शुरूआत में पूणे, मुम्बई, सूरत और बेंगलुरू में इनकी डिलरशिप होगी। इसके बाद दिल्ली और अन्य शहरों पर इस बाइक्स की डीलरशिप को पहुंचाया जाएगा।