Monday, May 9, 2016-2:35 PM
जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कारबन ने अपने नए Karbonn Quattro L45 IPS स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिड किया है लेकिन अब तक इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स नीचे दिए गए हैं -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 4.5 FWVGA 480 x 854 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली डिस्पले दी जाएगी।
प्रोसेसर:
इस स्मार्टफोन में 1 GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 1GB RAM के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसे मैमरी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
डिजाइन:
इस स्मार्टफोन को 136.5 x 66.9 x 9.35 mm साइज का बनाया गया है और इसका भार 118 ग्राम है।
कैमरा:
इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
बैटरी:
इसमें 1800 mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी, जो 3 घंटों का टॉकटाइम और 350 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ, WiFi और माइक्रो USB पोर्ट दिया जाएगा।
उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन भारत में 8,490 रुपए कीमत में लांच होगा।