Samsung का बड़ा धमाका, लांच हुए सबसे शानदार और दमदार बजट स्मार्टफोन

  • Samsung का बड़ा धमाका, लांच हुए सबसे शानदार और दमदार बजट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, May 9, 2016-2:07 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने भारत में अपने दो मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy J5 (2016) और Galaxy J7 (2016) को लांच कर दिया है । भारत में लांच हुए इन बजट स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपए और 15,990 रुपए है। दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल लांच किए गए गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे5 के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं। दोनों ही स्मार्टफोन रेडिएंट गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेंगे।

Samsung Galaxy J7 (2016) फीचर्सः- 

एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 ओएस पर चलने वाला सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) एक बड़ा और दमदार डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन में 720 x 1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 5.5 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 2 GB रैम है। फोन की स्टोरेज 16 GB है जिसे 128 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में 13 MP का रियर और 5 MPका फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद हैं। स्मार्टफोन को पावरफुल बनाने का काम करती है 3300 MAh की बैटरी, जिसके बारे में 354 घंटे तक का स्टैंडबाय देने का दावा किया गया है।

Samsung Galaxy J5 (2016) फीचर्सः-

सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) में 720 x 1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 5.2 इंच सुपर स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 2 GB रैम और 16 GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। स्मार्टफोन में 3100 MAh की बैटरी दी गई है जिसके 369 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 145.8 x 72.3 x 8.1 मिलीमीटर और वजन 159 ग्राम है। बाकी सभी फीचर सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) की तरह ही हैं। इस हैंडसेट में भी 13 MP का रियर और 5 MP का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद हैं।


Latest News