NASA ने पेश की प्लूटो की सबसे करीबी तस्वीरें

  • NASA ने पेश की प्लूटो की सबसे करीबी तस्वीरें
You Are HereGadgets
Sunday, December 6, 2015-6:06 PM
जालंधर: आज तक आपने चंद्रमे की सतह की सबसे करीबी फोटोज तो देखी होंगी लेकिन अब NASA ने अपनी रिसर्च के दौरान प्लूटो की सबसे करीबी फोटोज को भी शो कर दिया है, जिसमे पहाड़ों और बर्फ़ को प्लूटो की सतह पर साफ-साफ देखा जा सकता है।

इन फोटोज की सीरीज को लॉन्ग रेंज रेकनैस्संस इमेज स्पेसक्राफ्ट से शूट किया गया, जिसने 10,000 मील की दूरी से 250 से 280 (फीट पर पिक्सेल) की फोटेस को कैप्चर किया। इसकी फोटोज में खड्ड, बर्फ़ से बने कुछ क्षेत्र और पहाड़ों को साफ-साफ देखा जा सकते है। 

Latest News