स्पीकरो में बास को बढ़ाएगी नई कॉपर तकनीक

  • स्पीकरो में बास को बढ़ाएगी नई कॉपर तकनीक
You Are HereGadgets
Thursday, December 17, 2015-2:00 PM

जालंधर: आपने कई तरह के वायरलेस स्पीकर्स देंखे होंगे जो फोन साथ अटैच कर किसी भी जगह पर आसानी से चलाए जा सकते है। लेकिन अब एक हाई-परफॉरमेंस वायरलेस स्पीकर बनाया गया है जो नए मॉडर्न डिज़ाइन में सुपीरियर साउंड देगा और इसके साथ दिखने में भी काफी अच्छे होगा।

इस नई तकनीक में कॉपर फिनिश को यूज किया गया है और इसके साथ स्पीकर बेस को हाई डेंसिटी कंक्रीट से बनाया गया है जिससे यह हाई वाइब्रेशन प्रोडूस करता है। इसमे लगी पाइप भी फ्रेक्वेंन्सी साउंड को बूस्ट्स करती है। 20W के ड्राइवर के साथ इसमे इंटरनल बैटरी शामिल की गई है जो स्पीकर को पावर बैकप देती है। इसे iOS और एंड्राइड के लिए कम्पैटेब्ल बनाकर 2016 तक बाजार में उपलब्ध कर दिया जाएगा।


Latest News