जानें कम की कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स में से कौन सा है आपके लिए Best

  • जानें कम की कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स में से कौन सा है आपके लिए Best
You Are HereGadgets
Thursday, December 17, 2015-8:08 PM

जालंधर : अगर आप बाजार में स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके पास बहुत से आॅप्शन्स हैं। खासकर तब जब आप 10 हजार रुपए तक की कीमत वाला स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हों। बजट स्मार्टफोन के तौर पर जानी-जाने वाली शाओमी का रेडमी नोट प्राइम सस्ते स्मार्टफोन्स की मार्कीट में टक्कर देने वाला है। इसके अलावा लेनोवो के3 नोट, Meizu एम2 नोट, कूलपैड नोट3 और अन्य ग्रेट स्मार्टफोन्स है। आइए एक नजर इन तीनों स्मार्टफोन्स पर नजर डालते हैं और जानते हैं इनमें से कौन सा है बेस्ट -

डिस्प्ले 
तीनों डिवाइसिस में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। शाओमी रेडमी नोट प्राइम में एचडी आईपीएस एलसीडी स्क्रीन 267 पीपीआई के साथ तो कूलपैड नोट 3 में 1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ और Meizu एम2 नोट में फुल एचडी डिस्प्ले (1920 x 1080 पिक्सल) 401 पीपीआई के साथ दी गई है।
डिस्प्ले के मामले में तो Meizu एम2 नोट जीत जाता है।

कैमरा
सभी स्मार्टफोन्स में 13 मेगापिक्सल का सैंसर और फ्रंट पर 5 एमपी कैमरा दिया गया है। कूलपैड नोट 3 में f/2.0 अपर्चर वाला प्राइमेरी कैमरा, जबकि रेडमी प्राइम नोट में f/2.2 अपर्चर और Meizu एम2 नोट में वही रेडमी प्राइम नोट वाला कैमरा ही दिया गया है।

रेडमी प्राइम नोट में टच फोक्स, फेस और स्माइल डिटेक्शन, एचडीआर और फुल एचडी रिकार्डिंग फीचर है। कूलपैड नोट 3 में 5 एलिमैंट वाला एचडी लैंस दिया गया है। दोनों फोन्स में एलईडी फ्लैश जबकि Meizu एम2 नोट में डुअल टोन फ्लैश सैटअप के साथ ब्लू ग्लास आईआर फिल्टर और 5 एलिमैंट लैंस दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी के मामले में तो तीनों स्मार्टफोन्स थोड़े फर्क के साथ एक जैसे ही हैं।

प्रोसैसर और रैम
Meizu एम2 नोट में 1.5GHz आॅक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर और कूलपैड नोट 3 में 1.3GHz 64 बिट मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टा कोर चिपसेट लगा है। हालांकि शाओमी रेडमी नोट प्राइम में 1.2GHz क्वालकाम स्नैपड्रैगन 410 चिप उपलब्ध है।

दो स्मार्टफोन्स में 2 जीबी रैम दी गई है तो कूलपैड नोट 3 में 3 जीबी रैम दी गई है और इस केटेगरी में कूलपैड ही जीतता है।

स्टोरेज
तीनों फोन्स में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। Meizu में 128 जीबी का एसडी कार्ड सपोर्ट और रेडमी नोट प्राइम में 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी
Meizu एम2 नोट और शाओमी रेडमी नोट प्राइम में 3,100 एमएएच की बैटरी दी गई है लेकिन कूलपैड नोट 3 में 3,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीनों फोन्स की बैटरी लाइफ अच्छी है। 

कीमत और उपलब्धता
अब बात आती है कीमत और उपलब्धता की। शाओमी रेडमी नोट प्राइम अमेजन इंडिया पर 8,499 रुपए में, कूलपैड नोट 3 भी अमेजन पर 8,999 रुपए में उपलब्ध है। Meizu एम2 नोट फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन चाइनीज मार्कीट के हिसाब से इस स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार रुपए बनती है।


Latest News