टेबलेट जितने छोटे हुए सोलर चार्जर

  • टेबलेट जितने छोटे हुए सोलर चार्जर
You Are HereGadgets
Tuesday, January 19, 2016-1:22 PM

जालंधर: सोलर चार्जर को पोर्टेबल डिज़ाइन के तहत बनाया जाता है जो सूरज की रोशनी से बैटरीज़ को चार्ज कर डिवाइस को बैकप देने के लिए तैयार रहता है, लेकिन अब एक नई तरह का सोलर चार्जर बनाया गया है जो उच्च क्षमता का बैकप देने के साथ टैब की तरह दिखाई देता है।

इस नई तकनीक से बने सोलर चार्जर को Solartab नाम दिया गया है, इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसे एलुमिनियम फ्रेम से बनाया गया और उपर की ओर गलास फिट किया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 13000 mAh की रिचार्जेबल लिथियम-पॉलीमर बैटरी शामिल है जो किसी भी जगह ज्यादा बैकप देने के लिए तैयार रहती है।   

भार को कम रखने के लक्षय से इसे बनाया गया था लेकिन फिर भी इसका भार 1.2 kg बन गया है जो कि बाकी की बैक्प देने वाली डिवाइस्स से ज्यादा है। इसे पूरी तरह से प्रोटेक्ट करने के लिए हाई-क्वालिटी कवर को अटैच किया गया है। हरे रंग की LED इसके चार्जिंग को शुरू या बंद होने की इंडिकेशन देती है इसके साथ चार LEDs इसकी बची हई बैटरी को शो करती है। यह पहला सोलर चार्जर है जो 5 W / 2.1 A की आउटपुट देता है। इसके डिजाइन को आप उपर दी गई तस्वीर में देख सकते है।


Latest News