एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने में मदद करेगा नया मोबाइल होम

  • एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने में मदद करेगा नया मोबाइल होम
You Are Heretechnology
Wednesday, December 16, 2015-2:17 PM

जालंधर: एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट होने से पहले आप हमेशा घर को किराए पर लेने के बारे में ही सोचते है लेकिन अब नई तकनीक से बने इस मोबाइल होम को कही भी आराम से लेकर जाया जा सकता है।

इसे alpod का नाम देते हुए james law cybertecture ने डेवेलोप किया है। इस घर को बनाने के लिए एलुमिनियम का यूज किया गया क्युकि एलुमिनियम पक्के होने के साथ जंग प्रतिरोधी की क्षमता भी देता है।

इस होम को आप हॉलिडे केबिन, ऑफिस, रिटेल और एक्सीबिशन स्पेस में भी बदल सकते है। इसमे स्लाइडिंग डोर्स लगाए गए है जो लाइट और फ्रेश एयर से पूरे घर को भर देते है और इसके साथ एनवायर्नमेंटल कंट्रोल्स, एयर कंडीशनिंग और घर की सभी सुख सुवीधाओं को पूरा करने के लिए किचन, बाथरूम्स भी शामिल किया गया है।


Latest News