विकसित की गई दुनिया की पहली Digital pin डिवाइस

  • विकसित की गई दुनिया की पहली Digital pin डिवाइस
You Are HereGadgets
Sunday, March 6, 2016-4:30 PM

जालंधर: टेक्नोलॉजी से बनी डिवाइसिस रोजमर्रा की जिंदगी को काफी बेहतर और आसान बनाती जा रही है। इसको और आगे लेकर जाने के लक्ष्य से हाल ही में दुनिया की पहली Digital pin विसकित की गई है जो आपके मन-पसंद की तस्वीर को आपके कपड़ो पर लगी पिंन की डिस्पले पर शो करेगी। 

इस पिंन में एक 3.4-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जिसे प्रोटेक्टिव गिलास से कवर कर सेमी-रिफ्लेक्टिव और सेमी-बैकलिट तकनीक से बनाया गया है ताकि यह धूप में भी पूरी तरह इमेज को शो कर सके। इसे iOS और एंड्रॉयड डिवाइसिस के साथ पेयर कर gifs और still images शो की जा सकेंगी साथ ही आप एप की मदद से इस पर ग्राफ़िक्स, टेक्स्ट, फोटोज और वीडियोस को कस्टम्इज़ भी कर सकेंगे। इसमें शामिल बैटरी को 2.5 घंटो में पूरा चार्ज किया जाएगा जो 74 घंटो तक लगातार बैकप देगी। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इसे $99 कीमत में ऑनलाइन साइट् पर उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News