Sunday, March 6, 2016-1:29 PM
जालंधर: भारतीय मोबाइल कंपनी इंटेक्स ने नया सस्ता स्मार्टफोन क्लाउड ब्रिज लांच किया है जिसकी कीमत 3,999 रुपए है। फोन को कंपनी की वैबसाइट पर लिस्ट किया गया है और यह स्नैपडील पर बिक्री के लिए पहले ही मौजूद है।
इंटेक्स क्लाउड ब्रिज स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किट-कैट आप्रेटिंग सिस्टम पर चलने वाला ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। हैंडसेट में 1.2GHz पर चलने वाला मीडियाटैक्क प्रोसेसर है फ़ोन में 1GB रैम मैमरी है। फ़ोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है औ स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिला गिलास की कोटिंग है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इंटेक्स क्लाउड ब्रिज स्मार्टफोन में एल. ई. डी फ्लैश के साथ 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन-बिल्ट स्टोरेज 8GB है जिस को मायक्रो एस. डी कार्ड के साथ 32GB तक एक्स्टैंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में ग्रैविटी, लाईट और प्राक्सीमिटी सैंसर भी मौजूद हैं। यह स्मार्टफोन वज़न में काफ़ी हल्का है। इस का वज़न सिर्फ़ 153 ग्राम है। इंटैक्स के इस समारटफोन में 2300mAh की बैटरी है जो 4- 6 घंटे टॉक टाइम और 20 दिन तक का स्टैंड -बाए टाइम देने में समर्थ है।