Sunday, March 6, 2016-2:03 PM
जालंधर: एप्पल के साथ सबंधित लेटेस्ट अपडेट्स में हम इस बार बताऐंगे एप्पल के मार्च महीने में होने वाले इवेंट बारे। पहले इस इवेंट की तारीख़ 15 मार्च रखी गई थी, इस को बदल कर 21 मार्च कर दिया गया है। इस इवेंट में बजट रेंज वाले आईफोन का लोगों को बेसब्री के साथ इंतज़ार है।
इस के साथ सबंधित जानकारी मिली है कि नये 4इंच स्क्रीन वाले आईफोन का नाम ''आईफोन एस. ई.'' होगा, इस में एस. ई. का मतलब है स्पैशल एडीशन। हमें यह बात समझ नहीं आ रही कि इस नए फ़ोन में कुछ भी नया नहीं होगा परन्तु फिर भी एप्पल इस को स्पैशल एडीशन क्यों कह रहा है।
इस के साथ ही इस इवेंट में नए आई पैड को भी इंट्रोल्यूस किया जायेगा। जानकारी के मुताहक 9.7 इंच का यह नया आईपैड, आईपैड प्रो का पार्ट है न कि आई पैड एयर 3 का। इस के साथ ही इस में ए9एक्स प्रासैसर लगा होगा और एप्पल पेंसिल स्पोर्ट के साथ इस में स्मार्ट कुनैकटर भी लगा होगा, जिस के साथ आप इस आईपैड को स्मार्ट कीबोर्ड के साथ कुनैकट कर सकोगे। उम्मीद की जा रही है कि इस 9.7 इंच के नए आईपैड में 12 MP कैमरा लगा होगा, जो कि आईफोन 6एस जैसा ही है। इस का मतलब है कि आप इस में 4k वीडियो रिकार्डिंग भी कर सकते हो।