Sunday, March 6, 2016-6:14 PM
जालंधर: Audi जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो अपनी हाई-एंड कारों को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। हाल ही में इस कंपनी ने अपनी नई कार Audi SQ7 TDI पर किए गए टैस्ट की वीडियो लॉच की। इस वीडियो में इस कार की रेस Alpha jet के साथ लगाई गई जिसमें यह 435 HP की कार 10.600 HP के अल्फा जेट से आगे रही और इसने 4.8 सेकंड में 0/100 km/ph की स्पीड से जेट को पीछे छोड़ दिया। इस रेस को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।
Specifications:
इस कार में 4.0-लीटर का टर्बो चार्जड डीजल इंजन दिया गया है जो 320 kW (435 hp) की पॉवर देने के साथ 250 km/h की अधिकतम रफ्तार देगा। ऐक्सलरेशन को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसके इंजन के पास इलेक्ट्रिक कंप्रेसर शामिल किया है साथ ही इसमें 48-volt का इलेक्ट्रिकल सब सिस्टम दिया गया है जो इलेक्ट्रिक कंप्रेसर को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने इसमें बेहतरीन एलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्टिव एंटी-रोल सस्पेंशन सिस्टम दिया है जिससे यह कार तेज रफ्तार पर भी स्टेबिल्टी को बनाए रखेगी।