Sunday, March 6, 2016-4:18 PM
जालंधरः आधुनिक युग में आपको घर को बेहतर बनाने के पिछे टैकनोलॉजी का बहुत बड़ा हाथ है। नई तकनीक से बनी डिवाइसिस आपके घर को जगमगाने के साथ-साथ सभी सुख-सुविधाएं भी आपको प्रदान करती है हाल ही, में हम आपको कुछ ऐसी गेजेट के बारे में बताने जा रहे है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर आपके घर को और बेहतर बना देगी।
DoorBot
आपके घर पर घंटी बजी है और आप कहीं दूर बैठे हैं तो कैसे पता चलेगा कि आपके दरवाज़े पर कौन आया है? हम आपको DoorBot नामक एक ऐसी वाॅयरलैस बेल्ल को बारे में बता रहें हैं जिसके द्वारा आप अपने दरवाजे पर खड़े व्यक्ति को देख सकते हैं और उससे बात कर सकते हैं वो भी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से। वास्तव में यह एक कैमरा है जोकि आॅडियो और वीडियो को एप्प के द्वारा आपके स्मार्टफोन तक पहुंचाता है जबकि आप अपने घर पर नहीं होते ताकि आप दरवाजे पर खड़े व्यक्ति को जवाब दे सकें।
Philips Hue - EasyBulb Plus
अब केवल लाइट को आॅन-आॅफ करना ही पर्याप्त नहीं रह गया है। इसलिए फिलिप्स ने कुछ रंगों से खेलने का सोचा। इस ह्यू के द्वारा आप अपने मूड के हिसाब से लाइट के रंगों को बदल सकते हैं। यह एलईडी लाइट्स सेंटर कमाण्ड स्टेशन से नियंत्रित होती हैं।
Fitness Equipment
अब आपको अपने रक्तचाप को मापने के लिए डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है। चूंकि यह काम अब आप स्वयं कर सकते हैं वो भी स्मार्टफोन के द्वारा। यह मोबाइल द्वारा आपके रक्तचाप को माॅनीटर करता है।
Viper SmartStart
स्मार्टस्टार्ट एक ऐसा डिवाइस है जो आपको कार का लॉक खोलने, हाॅर्न और ट्रंक को रिलीज करने की सुविधा देता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह आपको बताता है कि कार सुरक्षित है और आगे बढ़ने के लिए तैयार है। तो अब आप जब भी घर पर रहे या न रहे लेकिन प्रौद्योगिकी के दम पर अपने घर की चीजों पर कंट्रोल रख सकते हैं।
Wemo Light Switch
वेमो लाइट स्विच वेमो लाइट स्विच द्वारा अब आप वाईफोई नेटवर्क के माध्यम से कहीं से भी अपने घर की लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं। बस आपको करना भर इतना है कि आपको अपनी वर्तमान लाइट फिटिंग को बदलना होगा वेमो लाइट स्विच से और ऐप को डाउनलोड करना होगा। अब आपको ऐप पर लाइट का कार्यक्रम तैयार करना होगा। इसके बाद आपके घर की लाइट दिन और रात में नियत समय पर अपने आप जल जाएगी और बंद भी हो जाएगी।
WeMo Home Automation Switch
अब केवल अपने घर की लाइट ही नहीं बल्कि सभी इलैक्ट्रिानिक्स उपकरण भी आप अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। बस आपको करना भर इतना है कि इसे आउटलेट से कनेक्ट करना है फिर जिस उपकरण को चाहे उसका स्विच उसमें लगाकर उसे कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, दूसरे उपकरणों के स्विच लगाकर भी आप इससे उन्हें नियंत्रित कर सकते हैं।
Lockitron
इसके द्वारा आप दूर बैठकर भी अपने मोबाइल का स्विच दबाकर घर के दरवाजे को खोल और बंद कर सकते हैं। आप आसानी से अपने घर से बाहर जाने वाले दरवाजे के ताले को नियंत्रित करके बिना चाबी के घर में प्रवेश कर सकते हैं। चूंकि ब्लूटूथ के माध्यम से यह जान लेता है कि आप घर आ गए हैं। दरवाजे पर दस्तक होने पर सैंसर आपको नोटिफिकेशन भेजता है कि दरवाजे पर कोई है। इसका एक अल्र्टनेटिव है अगस्त स्मार्ट लाॅक है जोकि समान प्रक्रियाओं से बेहतरीन तरीके से काम करता है।