विकसित हुआ Wi-Fi से कंट्रोल होने वाला पहला ड्रोन

  • विकसित हुआ Wi-Fi से कंट्रोल होने वाला पहला ड्रोन
You Are HereGadgets
Tuesday, February 16, 2016-6:13 PM

जालंधर: आज तक आपने रिमोट से चलने वाले ऐसे कई ड्रोन्स देखे होंगे जो जगह की निगरानी करने के साथ वीडियो आदि को भी कैप्चर करते है लेकिन नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक समूह बनाकर एट्टी नाइन रोबोट्स नाम की कंपनी बनाई है जिसने टीमवर्क में काम कर नया ड्रोन डिवेल्प किया है जिसे आप Wi-Fi कनेक्शन के साथ दुनिया की किसी भी जगह से iOS और एंड्रॉयड डिवाइस की मदद से कंट्रोल कर सकेंगे।

इस Rook ड्रोन में हाई एंड सिक्योरिटी कैमरे को शामिल किया गया जिससे आप अपने घर में हो रही सभी गतिविधियों को अपनी डिवाइस पर देख सकेंगे। इसके डिवेल्पर का कहना है कि इसे आप अपने पालतू जानवरो को मॉनिटर करने के लिए भी यूज़ कर सकते है, इस ड्रोन में फीचर्स के साथ एक कमी भी देखने को मिली है जिसमें आप इसे लगातार पांच मिनट तक ही उड़ा सकता है लेकिन इसे चार्ज करने में आपका पूरा एक घंटा लगेगा। इसे US$99 की लागत से बनाया गया है लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इसे वह $200 से लेकर $250 के बीच दिसंबर के महीने तक मार्किट में उपलब्द करेगी। 


Latest News