Auto Expo 2016: रॉयल एनफील्ड और लेम्ब्रेटा ने शो किए पुराने मॉडल्स

  • Auto Expo 2016: रॉयल एनफील्ड और लेम्ब्रेटा ने शो किए पुराने मॉडल्स
You Are HereGadgets
Monday, February 8, 2016-11:51 AM

जालंधर: ऑटो एक्सपो 2016 में कम्पनीयों ने अपने नए मॉडल्स के साथ पुराने मॉडलो को भी शो करना शुरू कर दिया है, जिसमें रॉयल एनफील्ड जो देश में अपनी पावरफुल बाइक्स के लिए जानी जाती है, अब कम्पनी ने ऑटो एक्सपो 2016 में 1922 में बना बाइक मॉडल शो किया है।

इस बाइक के गियर पैरों की बजाय हाथों में दिए गए, जब यह बाइक बनाई गई थी तब रॉयल एनफील्ड पूरी दुनिया में बहुत ही पॉपुलर ब्रिटिश ब्रांड था। यह बाइक पहली झलक में किसी साइकिल की तरह दिखती है, खास बात यह है कि रॉयल एनफील्ड कम्पनी 1922 में भी 500 सीसी के दमदार इंजन के साथ बाइक उपलब्ध करवाती थी जो ताकत के मुकाबले में आज की सुपर बाइक्‍स जितनी पॉवरफुल है।

इसके बाद ऑटो एक्सपो में 1966 मॉडल का एक मात्र स्‍कूटर पेश किया गया जो आज भी चलाया जा सकता है। इसको इटली की कंपनी लेम्ब्रेटा द्वारा भारतीय बाजार में उतारा गया था। यह स्‍कूटर 125 सीसी इंजन के साथ बनाया गया था जो 60 और 70 के दशक में भारत में काफी पॉपुलर रहा।


Latest News