शादियों पर वीडियो कैप्चर करने के लिए पैनासोनिक ने लांच किया फुल-HD कैमकोर्डर

  • शादियों पर वीडियो कैप्चर करने के लिए पैनासोनिक ने लांच किया फुल-HD कैमकोर्डर
You Are HereGadgets
Friday, July 1, 2016-5:44 PM

जालंधर - जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने शादियों पर वीडियो कैप्चर करने के लिए नया HC-PV100 मॉडल कैमरा लांच किया है। कंपनी ने इसे वेडिंग कैमकोडर कहा है क्योंकि यह एक पॉम-टाइप हैंड हेल्ड कैमरा है। इसे पैनासोनिक के हेड ऑफ इमेजनिंग बिज़नेस ग्रुप Mr. Yosuke Yamane द्वारा लांच किया गया है। फिलहाल इस कैमरे की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कैमरा फीचर -
फीचर की बात की जाए तो इसमें F1.8-F3.6 अपर्चर वाला 1/3.1-इंच BSI MOS सेंसर लगा है जो हाई एंड वीडियो को कैप्चर करता है। 3.0-इंच (460K) LCD के साथ इसमें 5-एक्सिस हाइब्रिड O.I.S फीचर मौजूद है। इसे खास तौर पर रात के इवेंट को कवर करने के लिए बनाया गया है। 20x ऑप्टिकल जूम होने के साथ इस कैमरे में ड्यूल SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद हैं, ताकि फोटोग्राफर इसे यूज करते समय कार्ड को बदल सके ताकि लम्बे समय की वीडियो आसानी से बिना रुके बनाई जा सके।


Latest News