प्लूटो के चांद पर है ‘सुपर ग्रैंड कैनियन’

  • प्लूटो के चांद पर है ‘सुपर ग्रैंड कैनियन’
You Are HereGadgets
Saturday, June 25, 2016-3:25 PM

जालंधर: प्लूटो के सबसे बड़े चांद कैरन पर कुछ असामान्य कैनियन संरचना पाई गई है जो पृथ्वी के ग्रैंड कैनियन के तुलना में बहुत अधिक लंबी और गहरी है।  

नासा के न्यू होराइजन्स अंतरिक्षयान ने पिछले वर्ष जुलाई में इसके बहुत नजदीक पहुंचने से कई घंटे पहले कैरन के पूर्वी हिस्से की तस्वीर ली थी। इस तस्वीर में एक गहरा कैनियन है, जिसे अनौपचारिक तौर पर आर्गो चस्मा नाम दिया गया है। तस्वीर में इसका जो हिस्सा दिखायी दे रहा है वह लभगग 300 किलोमीटर लंबा है।  

वैज्ञानिकों ने कहा कि आर्गो की कुल लंबाई 700 किलोमीटर है और तुलनात्मक रूप से देखें तो एरिजोना का ग्रैंड कैनियन 450 किलोमीटर लंबा है। अनुसंधानकर्ताओं का आकलन है कि आर्गो चस्मा नौ किलोमीटर गहरा है और यह गै्रंड कैनियन की तुलना में पांच गुना अधिक है। न्यू होराइजन के लांग रेंज रिकानसंस इमेजर (लोर्री) ने यह तस्वीर ली थी।  

 

Latest News